आतंकियों को पकड़ने के लिए भारत का सहयोग करे पाक : वेंस
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा- उम्मीद है भारत की प्रतिक्रिया संघर्ष में नहीं बदलेगी
Advertisement
नयी दिल्ली, 2 मई (ट्रिन्यू)
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रति अपने रुख में बदलाव करते हुए अमेरिका ने इस्लामाबाद से कहा है कि वह हमले में शामिल आतंकवादियों को ‘पकड़ने’ के लिए भारत के साथ सहयोग करे, साथ ही उम्मीद जताई कि भारत की सैन्य प्रतिक्रिया बड़े क्षेत्रीय संघर्ष में नहीं बदलेगी।
Advertisement
अमेरिकी मीडिया हाउस फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने शुक्रवार को कहा, ‘हमें उम्मीद है कि भारत इस आतंकवादी हमले का इस तरह से जवाब देगा जिससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष न हो। और हम आशा करते हैं कि पाकिस्तान अपनी जिम्मेदारी के अनुसार भारत के साथ सहयोग करेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों को पकड़ा जाए और उनसे निपटा जाए।’
Advertisement