मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Pakistan Politics : आखिरकार उजमा खान की हुई भाई इमरान खान से मुलाकात, बताया जेल में कैसा है हाल

इमरान खान जिंदा हैं, लेकिन उन्हें 'मानसिक प्रताड़ना' दी जा रही है : बहन
इमरान खान फाइल फोटो। रायटर्स
Advertisement

Pakistan Politics : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जीवित हैं, लेकिन उन्हें 'एकांत कारावास में मानसिक यातना' दी जा रही है। यह बात उनकी बहन उज्मा खान ने मंगलवार को रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मुलाकात के बाद कही।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने 73 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने खान के साथ उज्मा की मुलाकात के बाद कहा कि खान कोएकांत कारावास में रखा गया है। उन्हें मानसिक यातना दी जा रही है। वापस लौटने पर उन्होंने यह भी पुष्टि की कि खान का स्वास्थ्य ठीक है। खान, जो अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में बंद हैं से एक महीने से अधिक समय तक मिलने पर अघोषित प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Advertisement

पीटीआई संस्थापक से उनके परिवार को लगातार मिलने की अनुमति न दिए जाने के कारण सोशल मीडिया पर यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि क्या वह जीवित हैं। हालांकि, अदियाला जेल अधिकारियों ने दावा किया है कि उनका स्वास्थ्य अच्छा है। पीटीआई ने कहा कि खान की एक बहन को उनसे मिलने की अनुमति दी गई है।

इससे पहले, इमरान खान के बेटे कासिम खान ने सरकार से उनके जीवित होने का सबूत पेश करने की मांग की थी। एक्स पर एक पोस्ट में खान के बेटे कासिम खान ने कहा कि हम (इमरान खान) के जीवित होने का सबूत मांगते हैं।

Advertisement
Tags :
Adiala JailDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsImran KhanImran Khan healthImran Khan Sisterlatest newsMental TorturePakistanPakistan politicsPolitical PrisonerPTIRawalpindiSection 144Solitary ConfinementUzma Khanदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments