नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (एजेंसी)कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले को बृहस्पतिवार को भारतीय गणराज्य के मूल्यों पर सीधा हमला करार दिया और कहा कि पाकिस्तान द्वारा रची गई इस साजिश के तहत हिंदू नागरिकों को निशाना बनाया गया ताकि भारत में भावनाएं भड़काई जा सकें।पार्टी ने कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद यह आरोप भी लगाया कि भाजपा इस गंभीर त्रासदी का फायदा उठाकर ध्रुवीकरण और विभाजन को बढ़ावा दे रही है। कार्यसमिति ने यह भी कहा कि ‘सुरक्षा तंत्र की कमियों और व्यवस्थागत चूक' की जांच होनी चाहिए। पार्टी ने अपनी कार्यसमिति की बैठक के बाद यह भी कहा कि उन खुफिया विफलताओं और सुरक्षा खामियों का व्यापक विश्लेषण किया जाना चाहिए, जिनके कारण केंद्र शासित प्रदेश में इस तरह का हमला हुआ। बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कार्य समिति द्वारा पारित प्रस्ताव पढ़ा। इसमें कहा गया, ‘हम इस गंभीर उकसावे के बावजूद शांति बनाए रखने की अपील करते हैं और संकट की इस घड़ी में हमारी सामूहिक शक्ति को दोहराते हैं। कांग्रेस कार्यसमिति शांति की अपील करती है और सीमा-पार आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता और एकता के साथ लड़ने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दोहराती है।'