नयी दिल्ली (एजेंसी) :
प्रख्यात हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का रविवार को कोरोना समस्याओं के चलते निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे। मिश्र के भतीजे अमित ने बताया कि उन्हें दिन में 2 बार दिल का दौर पड़ा। दिल्ली के सेंट स्टीफेन अस्पताल में शाम करीब साढ़े 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें कोरोना होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, 15-20 दिन पहले उन्होंने टीके की पहली खुराक ली थी। पद्म भूषण से सम्मानित पंडित राजन मिश्र खयाल गायकी में अपने भाई साजन के साथ अग्रणी गायकों में शुमार थे। उनके साथी संगीतकार विश्व मोहन भट्ट ने दिन में ट्वीट कर बताया था कि मिश्र परिवार वेंटिलेटर के लिए संघर्ष कर रहा है। हालांकि मिश्र की तबीयत बिगड़ती गई और उन्हें किसी अन्य अस्पताल में नहीं ले जाया जा सका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘शास्त्रीय गायन की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पंडित राजन मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। बनारस घराने से जुड़े मिश्र जी का जाना कला और संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।’