नयी दिल्ली (एजेंसी):
दिल्ली के बत्रा अस्पताल में शनिवार को एक वरिष्ठ डॉक्टर समेत 12 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हो गयी। वहीं, 2 अस्पतालों ने ऑक्सीजन का भंडार चिंताजनक स्तर पर कम होने की सूचना दी। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र को सख्त चेतावनी दी। जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रेखा पल्ली की पीठ ने कहा, ‘सिर के ऊपर से काफी पानी गुजर चुका है। अब हमें काम से मतलब है। बस बहुत हो गया।’ पीठ ने केंद्र से कहा कि वह दिल्ली को आज ही 490 मीट्रिक टन आवंटित ऑक्सीजन मुहैया कराए या अवमानना कार्रवाई का सामना करे। केंद्र की ओर से पेश अधिवक्ता ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने भी है, तो पीठ ने कहा, ‘क्या आपका मतलब है कि जब दिल्ली में लोग मर रहे हैं तो हम अपनी आंखें बंद कर लें!’ पीठ ने आदेश को सोमवार तक या आधे घंटे के लिए टालने का केंद्र का आग्रह नहीं माना। पीठ ने कहा कि केंद्र ने दिल्ली के लिए 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का आवंटन किया है और ‘आप इसे पूरा करें।’
कैसे सांस ले दिल्ली : केजरीवाल
ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘ये खबर बहुत ही ज्यादा पीड़ादायी है। इनकी जान बच सकती थी, समय पर ऑक्सीजन देकर। दिल्ली को उसके कोटे की ऑक्सीजन दी जाए। दिल्ली को 976 टन ऑक्सीजन चाहिए और कल केवल 312 टन दी गयी। इतनी कम ऑक्सीजन में दिल्ली कैसे सांस ले?’
दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ता बढ़ा : दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन की अवधि एक सप्ताह बढ़ाने की घोषणा की। वर्तमान लॉकडाउन की मियाद 3 मई को सुबह 5 बजे समाप्त होने वाली थी, जिसे एक सप्ताह बढ़ाया गया है।