‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकियों में डर पैदा करने में सफल रहा : राजनाथ
नयी दिल्ली, 23 जून (एजेंसी) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने सभी उद्देश्य हासिल कर लिए और आतंकवादियों के मन में डर पैदा करने में सफल रहा। वह राष्ट्रपति भवन परिसर में...
Advertisement
नयी दिल्ली, 23 जून (एजेंसी)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने सभी उद्देश्य हासिल कर लिए और आतंकवादियों के मन में डर पैदा करने में सफल रहा। वह राष्ट्रपति भवन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
Advertisement
राजनाथ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यकाल के दूसरे साल में उनके द्वारा दिए गए 51 भाषणों का एक संग्रह जारी किया। अपने संबोधन में उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू की सराहना की और कहा कि वह इस पुस्तक - ‘विंग्स टू अवर होप्स, वॉल्यूम 2’ को भारत के भविष्य की पटकथा लिखने वाला दस्तावेज मानते हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह किताब पिछले खंड की तरह ही शासन, समावेशिता और राष्ट्रीय आकांक्षाओं पर विकसित हो रहे विमर्श को प्रस्तुत करती है।
Advertisement