जम्मू, 13 दिसंबर (एजेंसी) जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तरफ से यातायात खोल दिया गया है जबकि पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर से जोड़ने वाली मुगल रोड रविवार को लगातार छठे दिन बंद रही। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘सुबह से जम्मू से श्रीनगर की ओर यातायात चल रहा है। यातायात सुचारू रूप से जारी है लेकिन घने कोहरे की वजह से गाड़ियों की आवाजाही धीमी है। कोहरे ने सुबह के समय जम्मू क्षेत्र के अधिकतर हिस्सों को अपनी चपेट में लिया हुआ था।’ जवाहर टनल के पास शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को 9 इंच बर्फबारी हुई थी और रामबन तथा बनिहाल के बीच बारिश के बाद कई जगह भूस्खलन होने से शनिवार को राजमार्ग बंद करना पड़ा। बहरहाल एजेंसियों ने बाद में श्रीनगर से जम्मू की ओर जाने वाले एक तरफ के यातायात के लिए राजमार्ग को साफ कर दिया था। पीर की गली और आसपास के इलाकों में हाल ही में भारी बर्फबारी के बाद आठ दिसंबर को मुगल रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।