सरायकेला (एजेंसी) :
पुलिस ने एक करोड़ रुपये के इनामी शीर्ष माओवादी कमांडर प्रशांत बोस उर्फ किशन दा को बीती रात उसकी माओवादी कमांडर पत्नी शीला मरांडी के साथ यहां एक अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। यहां एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे प्रशांत बोस को एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। 70 वर्षीय प्रशांत बोस पर माओवाद संबंधी दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने के आरोप हैं और पुलिस को उसकी वर्षों से तलाश थी। दोनों से पूछताछ की जा रही है।