Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एक तरफ जांचा-परखा, दूसरी ओर 5 साल 5 पीएम फार्मूला : मोदी

प्रदीप बालरोड़िया/हप्र महेंद्रगढ़, 23 मई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को हरियाणा के भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के पाली गांव में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, ‘आपको प्रधानमंत्री ही नहीं, देश का भविष्य चुनना है। एक ओर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
महेंद्रगढ़ में बृहस्पतिवार को एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हरियाणा के सीएम नायब सैनी। साथ हैं गुड़गांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह एवं पूर्व सांसद सुधा यादव।
Advertisement

प्रदीप बालरोड़िया/हप्र

महेंद्रगढ़, 23 मई

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को हरियाणा के भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के पाली गांव में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, ‘आपको प्रधानमंत्री ही नहीं, देश का भविष्य चुनना है। एक ओर आपका जांचा, परखा सेवक मोदी है और दूसरी ओर चेहरे का ही पता नहीं। इंडी गठबंधन का हाल तो ऐसा है कि वे कहते हैं कि हर वर्ष एक व्यक्ति भारत का प्रधानमंत्री होगा, यानी 5 वर्ष में 5 प्रधानमंत्री।’

Advertisement

यहां विजय संकल्प रैली में मोदी ने कहा, ‘मुझे राजनीति की बहुत सारी शिक्षा हरियाणा और पंजाब से मिली है। जित सीधा-साधा खाना वो मेरा हरियाणा।’ उन्होंने आरोप लगाया कि इंडी गठबंधन के लोग देश को फिर से गड्ढे में धकेलना चाहते हैं। देश की जनता इंडी जमात के इरादे को पहले ही भांप चुकी है। मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले पात्र लोगों का आरक्षण छीनकर वोट जिहाद करने वालों को देना चाहते हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार का भांडा फोड़ दिया। मोदी ने कहा कि जिस भूमि पर फसल न हो उसमें कोई भी किसान एक भी बीज नहीं बोएगा। लोगों को पता है कि घमंडिया गठबंधन की सरकार नहीं बनने वाली है, इसलिए कोई उन्हें वोट नहीं दे रहा है। इससे पहले पीएम मोदी का सीएम नायब सैनी ने पगड़ी पहना कर स्वागत किया। सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश ही नहीं हरियाणा को नयी दिशा दी। मोदी को गुड़गांव से प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने गदा और भिवानी-महेन्द्रगढ़ से प्रत्याशी चौधरी धर्मवीर सिंह ने बाबा जयराम दास की फोटो भेंट की।

जनसभा में उमड़े लोग। - प्रेट्र

इस मौके पर केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य डाॅ. सुधा यादव, मंत्री राव अभय सिंह, मंत्री जेपी दलाल, मंत्री बनवारी लाल, संदीप जोशी, वरिष्ठ नेता रामबिलास शर्मा, विधायक लक्ष्मण यादव, विधायक सीताराम, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव, मुख्य प्रवक्ता जवाहर यादव, प्रवक्ता वंदना पोपली, बबीता फोगाट, संतोष यादव, महेंद्रगढ़ जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, शंकर घूप्पड़ सहित तमाम बड़े नेता उपस्थित रहे।

कांग्रेस का बस चले तो राम-राम करने वालों को गिरफ्तार कर ले

मोदी ने कहा कि हरियाणा में पूरे दिन लोग राम-राम बोलते हैं, लेकिन कांग्रेस का बस चले तो हरियाणा में राम का नाम लेने वालों को गिरफ्तार कर ले। कांग्रेस पूरे देश से ही राम को हटाना चाहती है। कांग्रेस ने राम मंदिर नहीं बनने दिया बल्कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का भी बहिष्कार कर दिया।

चौधरी बंसीलाल को किया याद मोदी ने स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल को याद करके उनके समर्थकों को साधने की कोशिश की। मोदी ने कहा कि हरियाणा के विकास के लिए भाजपा ने चौधरी बंसीलाल के साथ सरकार चलाई थी। वह अनुभवी नेता थे। उन्होंने कहा कि किरण चौधरी टिकट न मिलने से नाराज हैं।

Advertisement
×