नूंह सफाईकर्मियों को पिकअप ने कुचला, 7 की मौत
गुरुग्राम, 26 अप्रैल (हप्र)
नूंह जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक बेकाबू पिकअप वाहन ने सफाई कर्मचारियों को कुचल दिया। दुर्घटना में छह महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गयी। इनमें से चार महिलाएं एक ही परिवार की थीं। चार अन्य महिलाएं घायल हुई हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद फरार हुए पिकअप चालक को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान महेंद्रगढ़ के रहने वाले मोनू के तौर पर हुई है।
थाना फिरोजपुर झिरका सीमा के अंतर्गत इब्राहिम बास गांव के पास हादसा हुआ। बताया जा रहा है ठेकेदार ने गांव खेड़ली कलां के लोगों को एक्सप्रेसवे पर सफाई के लिए लगाया था। सुबह करीब 10 बजे एक पिकअप से 11 लोग सफाई करने पहुंचे थे। वह अभी वाहन से उतरे ही थे, तभी गुरुग्राम की ओर से तेजी से आये अन्य पिकअप वाहन ने उन्हें कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि लाेगाें के शव इधर-उधर बिखर गये। कई शव दो टुकड़ाें में बंट गये। छह महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम
तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान खेड़ली कलां गांव की रचना (30), पिस्ता (30), रेशम (60), सतवंती (30), जयदेई (50), प्रेम (65) और झिमरावट निवासी 50 वर्षीय आशु के रूप में हुई है। गांव रिंगड़ निवासी अनिता, लच्छन और हेमलता गंभीर रूप से घायल हुई हैं। चौथी घायल महिला की अभी पहचान नहीं हो पायी है।
नूंह के उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद की जाएगी और घायलों का उचित इलाज कराया जाएगा।