मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अब पावर गेम स्पीकर के पाले में

महाराष्ट्र में सियासी संग्राम दोनों गुटों ने की एक-दूसरे के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग
Advertisement

मुंबई, 3 जुलाई (एजेंसी)

महाराष्ट्र में राकांपा में बगावत से शुरू हुआ सियासी संग्राम अब स्पीकर के पाले में पहुंच गया है। सोमवार को शरद पवार और अजित पवार गुट ने महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष से एक-दूसरे के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की है। शरद पवार गुट ने स्पीकर राहुल नार्वेकर के समक्ष एक याचिका दायर कर बगावत करने वाले अजित पवार और आठ अन्य विधायकों को अयोग्य ठहराने का अनुरोध किया। विधायक जितेंद्र आव्हाड ने नार्वेकर के आवास पर इस संबंध में याचिका भेजी। उधर, अजित पवार ने कहा कि उन्हें पार्टी के अधिकतर विधायकों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि पार्टी विधायक जयंत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड को सदन से अयोग्य घोषित किया जाए। अजित ने कहा कि पार्टी और विधायक उनके साथ हैं और उनके तथा आठ नये शपथ लेने वाले मंत्रियों के खिलाफ अयोग्यता का नोटिस निरर्थक है। विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर ने कहा, ‘मुझे राकांपा के नौ विधायकों को अयोग्य ठहराने के अनुरोध वाली जयंत पाटिल की याचिका मिली है। मैं उसे सावधानीपूर्वक पढ़ूंगा। मैं उसमें उल्लेखित बातों का अध्ययन करूंगा और याचिका पर उचित फैसला लूंगा।'

Advertisement

शरद पवार ने प्रफुल्ल, तटकरे को पार्टी से निकाला

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे को ‘पार्टी विरोधी' गतिविधियों के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया। शरद पवार ने ट्वीट किया, ‘मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी विरोधियों गतिविधियों की वजह से सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को राकांपा पार्टी सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश देता हूं।' उन्होंने साथ ही राज्यसभा सदस्य पटेल को भी टैग किया, जिन्हें पिछले महीने ही राकांपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। पवार ने तटकरे को भी अपने ट्वीट में टैग किया है। इधर, शरद पवार ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि उनके भतीजे अजित पवार के विद्रोह को उनका आशीर्वाद प्राप्त है। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह कहना तुच्छ बात है। केवल तुच्छ और अल्पबुद्धि वाले ही ऐसा कह सकते हैं।

अजित गुट ने बनाई नयी टीम, दावा-‘घड़ी’ हमारी

मुंबई में सोमवार को प्रेस वार्ता करते महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार, छगन भुजबल और प्रफुल्ल पटेल। -प्रेट्र

बागी अजित गुट ने अपनी नयी टीम की घोषणा कर दी है। प्रफुल्ल पटेल ने जयंत पाटिल की जगह लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे को पार्टी की महाराष्ट्र इकाई का प्रमुख नियुक्त किया। उन्होंने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पार्टी विधायक दल का नेता नियुक्त किया। उन्होंने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा है, हम सभी चाहते हैं कि शरद पवार हमें आशीर्वाद देते रहें। अजित पवार ने कहा कि पार्टी का चुनाव चिह्न (घड़ी) भी उनके पास है। उन्होंने कहा, ‘हम जो भी कर रहे हैं, वह पार्टी के हित में है। हम अपनी पार्टी को और मजबूत करेंगे।' यह पूछे जाने पर कि राकांपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है, अजित पवार ने कहा, ‘पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार हैं। क्या आप भूल गए हैं?'

Advertisement
Tags :
स्पीकर
Show comments