नयी दिल्ली, 21 नवंबर (एजेंसियां)
अब आयुर्वेद के स्नातकोत्तर (पीजी) छात्रों के लिये खुशखबरी है। वह अब ऑर्थोपेडिक, नेत्र विज्ञान, ईएनटी और दंत चिकित्सा सहित विभिन्न सामान्य सर्जरी कर सकेंगे। केंद्र सरकार ने इस बाबत हरी झंडी दे दी है। केंद्र ने अपने गजट अधिसूचना में आयुर्वेदिक पीजी पासआउट को ऐसी प्रक्रियाओं के लिए औपचारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने की अनुमति दे दी है। आयुर्वेदिक अध्ययन के पाठ्यक्रम में सर्जिकल प्रोसीज़र के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल को जोड़ा जाएगा। इसके लिये अधिनियम का नाम बदलकर भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (स्नातकोत्तर आयुर्वेद शिक्षा) संशोधन विनियम, 2020 कर दिया गया है।