लखनऊ/ बलिया, 20 अक्तूबर (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती इलाके में हाल ही में हुए हत्याकांड के आरोपी के पक्ष में खुल कर सामने आने वाले भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब देने को कहा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के अनुसार विधायक को हिदायत दी गई है कि वह अनावश्यक बयानबाजी न करें और कानून को अपना काम करने दें।