दिनेश भारद्वाज
चंडीगढ़, 28 अगस्त
हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान जारी हुए परमिट और पास के मामले में आबकारी एवं कराधान विभाग ने एक्शन लिया है। विभाग ने 26 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इनमें 18 एक्साइज इंस्पेक्टर और 8 एईटीओ शामिल हैं। एक्साइज कमिश्नर द्वारा जारी किए गए नोटिस के बाद कुछ अधिकारियों ने अपने जवाब भी दे दिए हैं। सभी के जवाब आने के बाद विभाग अगली कार्रवाई करेगा।
वरिष्ठ आईएएस टीसी गुप्ता की अध्यक्षता वाली स्पेशल इंक्वायरी टीम (एसईटी) ने भी रिपोर्ट में लॉकडाउन पीरियड के दौरान परमिट व पास जारी करने पर सवाल उठाए हैं। गृह मंत्री अनिल विज की सिफारिश पर सरकार ने इस पूरे मामले की जांच स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दी है। इधर, विभाग ने अधिकारियों को नोटिस तो जारी कर दिए हैं, लेकिन साथ ही विभाग का यह भी कहना है कि परमिट व पास जारी होने के बाद भी शराब की मूवमेंट नहीं हुई।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान 26 से 31 मार्च तक कुछ जिलों में परमिट व पास जारी हुए। यह ऑनलाइन सिस्टम है। परमिट जारी करने वाले एईटीओ व एक्साइज इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। ऑनलाइन सिस्टम से परमिट व पास बेशक जारी हुए, लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से गाड़ियों की कोई मूवमेंट नहीं हुई। फिर भी विभाग द्वारा जांच की जा रही है।
इन्हें मिला नोटिस
विभाग ने अंबाला के एक्साइज इंस्पेक्टर बलबीर सिंह, फरीदाबाद के एक्साइज इंस्पेक्टर विजय कुमार व प्रवीन पंजानी तथा एईटीओ अशोक कुमार चोपड़ा व चारू चित्रा, गुरुग्राम ईस्ट के एक्साइज इंस्पेक्टर सोमदत्त, राधे श्याम व एईटीओ नरेंद्र सिंह, गुरुग्राम वेस्ट के एक्साइज इंस्पेक्टर बलवान सिंह, बिशम्बर दयाल, ललित कुमार, महेश कुमार व गुरुग्राम वेस्ट के एईटीओ सुरेश चंद्र तथा झज्जर के एक्साइज इंस्पेक्टर राकेश कुमार व एईटीओ सुनील गाबा को नोटिस दिया है।
इसी तरह से कुरुक्षेत्र के एईटीओ सतबीर सिंह शर्मा, कुरुक्षेत्र के एक्साइज इंस्पेक्टर रामफल जागलान, करनाल के एक्साइज इंस्पेक्टर जयभगवान, पंचकूला एईटीओ शरीना खेरा, एक्साइज इंस्पेक्टर सोनू, पानीपत एक्साइज इंस्पेक्टर शमशेर सिंह व पवन कुमार, रेवाड़ी एक्साइज इंस्पेक्टर अनिल यादव, सोनीपत एईटीओ कश्मीर सिंह कम्बोज, सोनीपत एक्साइज इंस्पेक्टर कृष्ण सिंह तथा अशोक मलिक को एक्साइज डिपार्टमेंट ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।