नयी दिल्ली (एजेंसी) :
दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि उसने टूलकिट साझा करने में संलिप्तता को लेकर पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि के खिलाफ चल रही जांच की मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी है। दिशा ने एक याचिका दाखिल कर कहा है कि पुलिस को उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी से संबंधित जानकारी मीडिया से साझा करने से रोका जाना चाहिए। न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने कहा कि याचिका सार्वजनिक महत्व का प्रश्न उठाती है, इसे ध्यान में रखते हुए 27 सितंबर को इसे बहस के लिए सूचीबद्ध किया जाए।