आंध्र प्रदेश मंदिर में चढ़ते वक्त रेलिंग टूटी, नौ की मौत
श्रीकाकुलम जिले के मंदिर में शनिवार को भगदड़ मचने से आठ महिलाओं और एक लड़के समेत नौ लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई अन्य घायल हो गए। बताया गया कि हाल ही में बने इस निजी मंदिर में...
श्रीकाकुलम जिले के मंदिर में शनिवार को भगदड़ मचने से आठ महिलाओं और एक लड़के समेत नौ लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई अन्य घायल हो गए। बताया गया कि हाल ही में बने इस निजी मंदिर में भगदड़ एक रेलिंग टूटने के कारण मची।
आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वी. अनीता ने कहा कि मंदिर पहली मंजिल पर ऊंचाई पर स्थित है और जब श्रद्धालु चढ़ रहे थे, तो रेलिंग टूट गई, जिससे एक कोने में खड़े लोग गिर गए और कुछ लोग उनके ऊपर गिर पड़े। यह उल्लेख करते हुए कि काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर एक निजी मंदिर है और धर्मस्व विभाग के अधीन नहीं है, अनीता ने कहा कि हर शनिवार को यहां 1,500 से 2,000 श्रद्धालुओं का आना आम बात है।
अधिकारियों ने बताया कि हादसा सीढ़ियों के पास लगी लोहे की ग्रिल के गिरने से हुआ। घबराहट में लोग गिरते गये। अधिकारियों ने कहा, ‘यह पूरी तरह से एक दुर्घटना है और मालिक की गलती के कारण ऐसा हुआ है। उन्होंने कोई अनुमति भी नहीं ली गई थी।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 2,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
प्रदेश में इस साल तीन हादसों में गयी 22 की जान
आंध्र प्रदेश में वर्ष 2025 में तीन बड़े मंदिरों में हुए हादसों में 22 लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 लोग घायल हो गए। इन तीन हादसों में, शनिवार को काशीबुग्गा मंदिर में हुआ हादसा भी शामिल है। इससे पहले, अप्रैल में विशाखापत्तनम के पास सिंहाचलम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में बारिश के दौरान दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई थी। जनवरी में, तिरुपति के बैरागी पट्टेडा में भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और लगभग 40 लोग घायल हुए थे। एक सप्ताह से भी कम समय में आंध्र प्रदेश में कई आपदाएं आईं, जिनमें कुरनूल जिले में बस हादसे में 19 लोगों की मौत, इस सप्ताह आए चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ से 5,244 करोड़ रुपये का नुकसान शामिल है।

