नयी दिल्ली, 21 सितंबर (एजेंसी)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मार्च में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले में शामिल 10 आरोपियों की तस्वीरें जारी की हैं और लोगों से इनके बारे में सूचना देने को कहा है। एनआईए ने वांछित आरोपियों के खिलाफ ‘पहचान का अनुरोध और सूचना’ के संबंध में तीन नोटिस जारी की हैं और ऐसी सूचनाएं मांगी हैं, जो आरोपियों को गिरफ्तार करने या पकड़ने में मददगार साबित हो।
एजेंसी ने आरोपियों के बारे में जानकारी साझा करने वाले किसी भी व्यक्ति की पहचान सार्वजनिक नहीं करने का वादा किया है। एनआईए के मुताबिक 18 और 19 मार्च की दरमियानी रात में सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि कुछ खालिस्तानी समर्थक वाणिज्य दूतावास में घुस गए थे और उसे आग के हवाले करने की कोशिश की थी। एनआईए ने 16 जून को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू की थी।