नयी दिल्ली, 12 अक्तूबर (एजेंसी)
देश में कोरोना मामले 71.20 लाख के पार पहुंच गये हैं। राहत की बात यह कि इनमें से ठीक होने वालों की संख्या 61.49 लाख से ज्यादा हो गयी है। कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रहने का सिलसिला बरकरार है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 66,732 नये मामले सामने आये, जबकि 71559 ठीक हुए। इस अवधि में संक्रमण के कारण 816 लोगों की जान गयी। देश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,09,150 हो गयी है। मंत्रालय के अनुसार कोरोना मरीजाें के स्वस्थ होने की दर 86.36 फीसदी पर पहुंच गयी है। जबकि, मृत्यु दर 1.53 फीसदी है। लगातार चौथे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9 लाख से नीचे रही। इस बीच, कोरोना जांच का आंकड़ा 8.78 करोड़ के पार पहुंच गया है। आईसीएमआर के अनुसार रविवार को 9,94,851 नमूनों की जांच की गयी।
हिमाचल प्रदेश के सीएम संक्रमित
शिमला (निस) : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना की चपेट में आ गये हैं। सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर बताया कि पिछले सप्ताह वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जिसके बाद से घर पर पृथक-वास में थे। गत दो दिनों से कोरोना के कुछ लक्षण आने के कारण सोमवार को टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। डॉक्टरों की सलाह पर वह अपने सरकारी आवास में ही आइसोलेट हैं।