नयी दिल्ली (एजेंसी) : पिछले 26 दिन में पहली बार देश में कोरोना के नये मामलों का आंकड़ा 3 लाख से नीचे आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 2,81,386 नये मामले सामने आये। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि रविवार को 15,73,515 टेस्ट ही किए गये, जबकि इससे पहले रोजाना 18 लाख से ज्यादा टेस्ट भी हुए हैं। राहत की बात यह है कि एक दिन में करीब 3.78 लाख लोग कोरोना से मुक्त हुए। लेकिन, मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। बीते 24 घंटे में संक्रमण से 4106 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,74,390 हो गयी। मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 35,16,997 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 14.09 फीसदी है। देश में 2.49 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से करीब 2.11 करोड़ लोग उबर चुके हैं और ठीक होने की दर 84.81 फीसदी है। वहीं, मृत्यु दर 1.10 फीसदी है।
एक लाख मरीज घटे : स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में 1,01,461 मरीज कम हुए। गत 9 मई के बाद से रोजाना नये मामलों में औसत गिरावट आई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 18.17 फीसदी पर आ गयी है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 7 दिनों में यह छठी बार है, जब कोरोना के नये मामलों की तुलना में संक्रमण से उबरने वालों की संख्या अधिक है।
अब प्लाज्मा थेरेपी नहीं : कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी के उपयोग को नैदानिक प्रबंधन दिशा-निर्देश से हटा दिया गया है। सोमवार को आईसीएमआर ने यह जानकारी दी।
हरियाणा में 8 हजार से कम केस : चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : हरियाणा में पिछले लगभग 10 दिनों के बाद यह पहला मौका है जब 24 घंटों के दौरान कोरोना के नये मामलों का आंकड़ा 8 हजार से नीचे रहा। सोमवार को 7488 मरीज मिले। इस दौरान 114 संक्रमितों की जान गयी।