नयी दिल्ली, 16 नवंबर (एजेंसी)
देश में कोरोना मामलों का एक दिन का आंकड़ा 4 महीने बाद 30 हजार के करीब आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 30,548 नए मामले सामने आये। इससे पहले 15 जुलाई को 29429 केस आये थे। लगातार 44वें दिन संक्रमण के नये मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही। गत 24 घंटों में 43851 लोग कोरोना महामारी से उबरे। इस दौरान 435 संक्रमितों की मौत हो गयी। देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 88,45,127 हो गये हैं। इनमें से 82,49,579 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मृतकों की संख्या बढ़कर 1,30,070 हो गयी है। मंत्रालय के अनुसार कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 93.27 फीसदी और मृत्यु दर 1.47 फीसदी है। अभी 4,65,478 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.26 फीसदी है। आईसीएमआर के अनुसार 15 नवंबर तक 12.56 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 8.61 लाख टेस्ट रविवार को किए गये। इस बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दोबारा लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर की चरम सीमा यहां से गुजर चुकी है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के जरिए संक्रमण पर काबू नहीं किया जा सकता और लोगों को मास्क पहनकर अपना बचाव करना चाहिए।