कोच्चि, 22 अक्तूबर (एजेंसी)
भारतीय नौसेना की 3 महिला पायलटों का पहला जत्था समुद्री टोही मिशन के लिए तैयार है, जो इस काम को डोर्नियर विमान के जरिए अंजाम देगा। रक्षा प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि लेफ्टिनेंट दिव्या शर्मा, लेफ्टिनेंट शुभांगी और लेफ्टिनेंट शिवांगी अब डोर्नियर विमान के जरिए सभी समुद्री टोही अभियानों के लिए तैयार हैं। इनको नौसेना की दक्षिणी कमान ने आज मिशन का दायित्व सौंपा। तीनों महिला पायलट 27वें डोर्नियर परिचालन उड़ान प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से जुड़े छह पायलटों में शामिल थीं जो बृहस्पतिवार को ‘आईएनएस गरुड़’ पर आयोजित पासिंग आउट समारोह के बाद संबंधित पाठ्यक्रम में पूर्ण स्नातक हो गए।