नयी दिल्ली, 1 मई (एजेंसी)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से अपील की है कि देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए राष्ट्रीय नीति तैयार की जाये और इसे लेकर राजनीतिक सर्वसम्मति बनाई जाये। सोनिया ने शनिवार को वीडियो संदेश में कहा, ‘अब समय आ गया है कि केंद्र एवं राज्य सरकारें जागें और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीका सभी नागरिकों को नि:शुल्क लगाया जाना चाहिए। सोनिया ने केंद्र से अपील की कि वह हर गरीब परिवार के खाते में 6-6 हजार रुपये पहुंचाए, ताकि उन्हें मदद मिल सके।