पंचकूला में मनाया गया राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस
चंडीगढ़, 24 अप्रैल (ट्रिन्यू)
राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गांवों में विकास के लिए हरियाणा की पंचायतों को 941 करोड़ रुपये की सौगात दी। पंचकूला में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशभर के पंचायत प्रतिनिधि जुटे। इस दौरान, स्टॉम्प ड्यूटी के अंशदान के रूप में 22 जिला परिषदों, 142 पंचायत समितियों व 5388 ग्राम पंचायतों को 573 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गए। इस पैसे का इस्तेमाल गांवों के विकास पर होगा।मुख्यमंत्री ने गांवों में 368 करोड़ रुपये से अधिक रुपये के उद्घाटन व शिलान्यास किए। इनमें 233 करोड़ के 923 विकास कार्यों का उद्घाटन तथा 135 करोड़ के 413 विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल है।
सीएम ने 511 पंचायतों को महिला चौपालों के निर्माण के लिए 18.28 करोड़ की राशि दी। 411 जिला परिषद सदस्यों तथा 3081 पंचायत समिति सदस्यों को 1.45 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की गई। समारोह में स्पीकर हरविन्द्र कल्याण, विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, समाज कल्याण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ़ कृष्ण मिड्ढा, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री जागृत ग्राम पुरस्कार योजना शुरू : मुख्यमंत्री जागृत ग्राम पुरस्कार योजना शुरू की। इसके तहत उन पंचायतों को पुरस्कार दिए जाएंगे, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला सशक्तीकरण, कृषि उत्पादकता, डिजिटल संपर्क और टिकाऊ बुनियादी ढांचे जैसे सामाजिक-आर्थिक मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी। पहले स्थान पर आने वाली पंचायतों को 51 लाख रुपये, दूसरे पर 31 लाख तथा तीसरे पर 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि स्थानीय विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी।
71 हजार प्रतिनिधियों की होगी ट्रेनिंग
मुख्यमंत्री ने पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को सशक्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ट्रेनिंग किट देने की शुरुआत की। इस अभियान में प्रदेश के सभी 71 हजार निर्वाचित प्रतिनिधियों को एक साल में रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी जाएगी। सबको ट्रेनिंग किट दी जाएगी।
‘मेरा गांव-मेरी धरोहर’ का विमोचन
मुख्यमंत्री ने मेरा गांव-मेरी धरोहर तथा मुख्यमंत्री जागृत ग्राम पुरस्कार योजना की पुस्तिका का विमोचन भी किया। सीएम ने कहा कि मेरा गांव-मेरी धरोहर पुस्तक में गांवों की आध्यात्मिक विरासत को संजोने का अनूठा प्रयास किया गया है। प्रत्येक जिले के एक गांव की एक ऐसी कहानी चुनी है, जो उस गांव के धार्मिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक गौरव को दर्शाती है। इन 22 कहानियों को ‘मेरा गांव-मेरी धरोहर’ पुस्तक में संकलित किया गया है।
41591 नये लाभार्थियों को पेंशन
समारोह में प्रदेशभर में विभिन्न पेंशन योजनाओं के 41591 नये लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ देते हुए राशि सीधे उनके बैंक खातों में जारी की गई। लाभार्थियों के खातों में 12.59 करोड़ रुपये डाले गए।