मुंबई, 22 अक्तूबर (एजेंसियां)
मुंबई में 60 मंजिला लग्जरी रेजिडेंशियल बिल्डिंग में शुक्रवार को आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक कर्मी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करी रोड पर अविघ्ना पार्क इमारत में आग लगी। उन्होंने कहा कि मौके पर दमकल की 14 गाड़ियां भेजी गई हैं। तलाश एवं बचाव कार्य चल रहा है। जानकारी के अनुसार इमारत की 19वीं मंज़िल में आग लगी। इमारत के एक वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बालकनी से लटका हुआ है, थोड़ी ही देर में वह नीचे गिर जाता है। बताया जा रहा है कि इस शख्स की मौत हो गई है। मृतक का नाम अरुण तिवारी है और उसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है। विभाग ने इसे लेवल 4 की आग बताया है। घटना के वीडियो और तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिसमें आसपास धुएं का गुबार दिख रहा है।