मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

MP Accident News : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का बैरियर तोड़कर खाई में गिरी बेकाबू कार, 5 लोगों की मौत

दिल्ली से मुंबई जा रही कार बेकाबू होकर एक्सप्रेस वे का बैरियर तोड़कर खाई में गिर गई
Advertisement

MP Accident News : मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में शुक्रवार को तेज गति से दौड़ रही कार बेकाबू होने के बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का बैरियर तोड़कर खाई में गिर गई जिससे इस वाहन में सवार 15 वर्षीय लड़के समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर रावटी थाना क्षेत्र में आठ लेन वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुआ। दिल्ली से मुंबई की ओर जा रही कार बेकाबू होने के बाद एक्सप्रेस वे का बैरियर तोड़कर खाई में गिर गई।

Advertisement

मौके के मुआयने से साफ होता है कि कार बेहद तेज गति से जा रही थी क्योंकि इस गाड़ी ने खाई में गिरने से पहले एल्युमिनियम का मजबूत बैरियर भी तोड़ दिया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जिनमें 15 वर्षीय लड़का और 70 वर्षीय पुरुष शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पहली नजर में हमें संदेह है कि कार के चालक को झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ। मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Accident NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMP Accident NewsMP Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments