नयी दिल्ली, 25 सितंबर (एजेंसी)
देश में 17 सितंबर की सामान्य तिथि से 8 दिन बाद सोमवार से मानसून की वापसी शुरू हो गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बयान में बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून आज दक्षिण पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों से लौटना शुरू हो गया। यह लगातार 13वीं बार है, जब मानसून देरी से लौट रहा है।
आमतौर पर दक्षिण पश्चिम मानसून केरल में एक जून को आता है और 8 जुलाई तक पूरे देश में पहुंच जाता है। यह 17 सितंबर के आसपास उत्तर पश्चिम भारत से लौटने लगता है और 15 अक्तूबर तक पूरे देश से चला जाता है।