कोच्चि/हैदराबाद, 7 सितंबर (एजेंसी)
केरल के कोच्चि और तेलंगाना के हैदराबाद में कोविड-19 लॉकडाउन के चलते 5 महीने से अधिक समय तक बंद रहीं मेट्रो ट्रेन सेवाएं सोमवार को फिर से शुरू हो गईं। कोच्चि मेट्रो के एक प्रवक्ता ने कहा कि थाइकुडाम और अलुवा के बीच कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सुबह सात बजे ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं। उन्होंने कहा कि ट्रेनें सुबह 7 से 9 बजे के बीच 10-10 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। कोच्चि मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया, ‘भीड़भाड़ नहीं हुई। कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिये पाबंदियों के साथ सेवाएं जारी हैं।’ अधिकारियों ने कहा कि स्टेशन के उन सभी इलाकों की तुरंत साफ-सफाई की जा रही है, जिन्हें हो सकता यात्रियों ने छुआ हो। यात्रियों पर नजर रखी जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे शारीरिक दूरी के नियम का पालन कर रहे हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन सोमवार दोपहर त्रिपुनीथुरा के निकट थाईकुडाम और पेट्टा के बीच नए भाग का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि 1.15 किलोमीटर के इस हिस्से के उद्घाटन के बाद कोच्चि मेट्रो स्टेशन का पहला चरण पूरा हो जाएगा। वहीं, हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड (एचएमआरएल) और एल एंड टी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा कि कॉरिडोर-1 (मियांपुर से एलबी नगर) पर ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं जबकि अन्य स्टेशनों पर चरणबद्ध तरीके से सेवाएं शुरू की जाएंगी। एमएमआरएल के प्रबंध निदेशक एन वी एस रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”हमें मेट्रो ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू होने की खुशी है। हम सभी तरह की एहतियात बरत रहे हैं और मेट्रो में यात्रा के दौरान कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिये कोविड-19 दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कर रहे हैं।