नयी दिल्ली, 28 अगस्त (एजेंसी)
देश में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 77,266 नए मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 33,87,500 हो गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,057 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 61,529 हो गई है। शुक्रवार तक 25,83,948 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 76.28 प्रतिशत है और मृत्यु दर गिरकर 1.82 प्रतिशत हो गई है। अभी 7,42,023 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 21.90 प्रतिशत है। देश में 7 अगस्त को कोरोना के मामले 20 लाख के पार हो गए थे और 23 को ये 30 लाख के पार चले गए। आईसीएमआर के अनुसार देश में 27 अगस्त तक 3,94,77,848 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 9,01,338 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।
अगले साल के शुरु में कोरोना का टीका
नयी दिल्ली : भारतीय बाजार में 2021 की शुरुआत में कोरोना का एक स्वीकृत टीका उपलब्ध हो जाने की उम्मीद बढ़ रही है। बर्नस्टीन ने एक रिपोर्ट में यह कहा है। वैश्विक स्तर पर 4 संभावित टीके हैं, जिन्हें 2020 के अंत तक या 2021 की शुरुआत में स्वीकृति मिल जाने के अनुमान हैं। इनमें से 2 ‘एस्ट्राजेनेका व ऑक्सफोर्ड का वायरल वेक्टर टीका और नोवावैक्स का प्रोटीन सबयूनिट टीका’ के लिये भारत ने भागीदारी की हुई है। ‘इन दोनों टीकों के लिये सुरक्षा तथा प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया की क्षमता बढ़ाने में पहले व दूसरे चरण के परीक्षण भरोसेमंद लगते हैं। हम इस बारे में आशावादी हैं कि भारत में 2021 की पहली तिमाही में बाजार में एक स्वीकृत टीका उपलब्ध हो जायेगा।’ इसकी कीमत प्रति खुराक तीन से छह डॉलर (225 से 550 रुपये) हो सकती है।