हरिपाल (प.बंगाल), 3 अप्रैल (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर फिर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी की ‘अवरोधकारी मानसिकता’ के कारण पश्चिम बंगाल उद्योगों और नौकरियों से वंचित रहा। उन्होंने कहा कि ममता ने यह दावा कर लोगों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचायी कि लोग पैसे लेकर भाजपा की रैलियों में आ रहे हैं। चुनाव आयोग के खिलाफ बनर्जी के आरोपों पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अगर खिलाड़ी अंपायर की आलोचना करे तो आप जान लें कि खेल खत्म हो चुका है।’ उन्होंने कहा, ‘दीदी हार का अंदाजा होने के बाद बेचैन हैं।
भाजपा नेताओं को बाहरी कहना नेताजी का अपमान
दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर में एक चुनावी रैली में नरेन्द्र मोदी ने भाजपा नेताओं को ‘बाहरी लोगों’ (बोहिरगेटो) के रूप में प्रचारित करने के लिए ममता बनर्जी की निंदा की और कहा कि यह नेताजी सुभाषचंद्र बोस की समावेशी विचारधारा और भारतीय संविधान के सिद्धांतों का अपमान है। मोदी ने कहा कि 2 मई को भाजपा के सत्ता में आने के बाद बंगाल का ‘भूमिपुत्र’ मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में कोई भी भारतीय ‘बाहरी’ नहीं है।