नयी दिल्ली, 1 अक्तूबर (एजेंसी)
कांग्रेस ने रविवार को पवन कुमार बंसल की जगह अजय माकन को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। माकन को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है। राजस्थान के प्रभारी महासचिव के पद से इस्तीफा देने के बाद से वह बिना पद के थे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘पार्टी अध्यक्ष ने अजय माकन को तत्काल प्रभाव से एआईसीसी का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी निवर्तमान कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल के योगदान की सराहना करती है।’