Maharashtra Civic Polls महाराष्ट्र निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदान शुरू
Maharashtra Civic Polls महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के तहत मंगलवार सुबह 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान की शुरुआत हुई। मतदान सुबह 7.30 बजे आरंभ हुआ और शाम 5.30 बजे तक जारी रहेगा।
इस चरण में नगर परिषद अध्यक्षों के 264 पदों और परिषदों व नगर पंचायतों की कुल 6042 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि पूरे राज्य में 12,316 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां 62,108 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है।
करीब एक करोड़ मतदाता ग्रामीण और शहरी निकायों के इस बहुस्तरीय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार पूरी चुनाव प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 तक पूरी करनी अनिवार्य है। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखी गई है।
