कटनी (मध्यप्रदेश), 11 अक्तूबर (एजेंसी)
डिफेंस सिक्योरिटी कोर (डीएससी) के एक हवलदार ने मामूली विवाद को लेकर अपने वरिष्ठ सहकर्मी नायब सूबेदार अशोक शिकारा (45) की शनिवार रात को आयुध निर्माणी कटनी में कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। माधव नगर पुलिस थाने के उप-निरीक्षक ने रविवार को बताया कि हवलदार एस. सिंह (55) ने शनिवार रात नायब सूबेदार अशोक शिकारा पर राइफल से 5 गोलियां दाग दीं और उसके बाद आयुध निर्माणी कटनी के परिसर में कहीं जाकर छिप गया। तिवारी ने बताया कि आयुध निमार्णी में डीएससी के प्रभारी कर्नल आरोपी के आत्मसमर्पण के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हवलदार पहले डिफेंस सिक्योरिटी कोर में पैसे एवं ड्यूटी का हिसाब-किताब रखता था। तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार जब नायब सूबेदार अशोक शिकारा कुछ दिन पहले वहां पर स्थानांतरित होकर कर आए तो इन दोनों में अधिकार क्षेत्र को लेकर टकराव होने लगा और इसी के परिणाम स्वरूप आरोपी ने शिकारा को गोली मारी है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।