सुरेश एस डुग्गर
जम्मू, 30 जनवरी
कश्मीर के शिरपोरा अनंतनाग में एक घर पर छापे के दौरान शेर, तेंदुआ और भालू सहित विभिन्न जानवरों की खालें बरामद की गई हैं। मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान अनंतनाग के अब्दुल रहमान गनी के बेटे गुल मोहम्मद गनी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है।
अनंतनाग के वाइल्डलाइफ वार्डन रूफ जरगर ने बताया कि तेंदुए की 8 खालें, चार कस्तूरी हिरण की खालें और भालुओं के 38 पित्ताशय बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति ने स्वीकार किया है कि उसे किश्तवाड़ से ये खालें मिली हैं। मामले में आगे की जांच व आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले काफी समय से पुलिस को लोगों द्वारा यह सूचनाएं मिल रही थी कि जिला अनंतनाग के जंगलों में जंगली जानवरों का शिकार किया जा रहा है। जंगली जानवरों को बेरहमी से मार कर उनकी खालों को मार्केट में बेच अच्छे खासे रुपये कमाए जा रहे हैं।
एसएचओ सदर अनंतनाग ने बताया कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि शिरपोरा इलाके में एक मकान में जंगली जानवरों की खाल बरामद की गई। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उक्त मकान में छापा मारा और इस दौरान जानवरों की काफी खालें बरामद की। एसएचओ ने बताया कि इनमें शेर, तेंदुए और भालू आदि जंगली जानवरों की खालें शामिल थी। पुलिस ने इन खालों के साथ मकान मालिक को भी हिरासत में ले लिया है। हालांकि पुलिस ने उसकी पहचान जाहिर नहीं की है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। इस अवैध कारोबार से जुड़े और कई लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावना है।