मुंबई, 26 अक्तूबर (एजेंसी)
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक द्वारा एनसीबी के खिलाफ वसूली गिरोह चलाने समेत विभिन्न आरोपों वाला एक पत्र जारी किए जाने पर एजेंसी के डीडीजी एम. अशोक जैन ने मंगलवार को कहा कि वे मामले में आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इससे पहले मलिक ने कहा था कि वह ‘समीर वानखेड़े की विभिन्न गैरकानूनी गतिविधियों के बारे में एनसीबी में किसी के लिखे एक पत्र’ को एजेंसी के डीजी को भेज रहे हैं। राकांपा के मंत्री ने कहा कि एनसीबी को पत्र में लिखे 26 आरोपों की जांच करनी चाहिए। नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर गैरकानूनी रूप से फोन टैपिंग का भी आरोप लगाया। मलिक अपने दामाद की गिरफ्तारी के बाद से लगातार वानखेड़े पर निशाना साध रहे हैं।
पत्र के बारे में पूछे जाने पर डीडीजी ने यहां एनसीबी कार्यालय के बाहर पत्रकारों से कहा कि उन्हें ‘व्हाट्सएप पर एक पत्र मिला है’ और वे ‘आवश्यक कार्रवाई’ करेंगे। इस महीने की शुरुआत में एक क्रूज जहाज पर एजेंसी की छापेमारी के बाद गिरफ्तार किए गए अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका का बाॅम्बे हाईकोर्ट में एनसीबी द्वारा विरोध किए जाने पर जैन ने कहा कि वह मामले के बारे में कुछ नहीं बोलेंगे।
एजेंसी के दिल्ली स्थित मुख्यालय पहुंचे वानखेड़े
एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े मंगलवार को एजेंसी के दिल्ली स्थित मुख्यालय पहुंचे और यहां करीब दो घंटे का समय बिताया। वानखेड़े क्रूज़ जहाज से मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले की जांच की अगुवाई कर रहे हैं, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है। वानखेड़े आरके पुरम स्थित एजेंसी के मुख्यालय में पीछे के द्वार से दाखिल हुए और माना जा रहा है कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान एनसीबी मुख्यालय के सामने कुछ लोग वानखेड़े के समर्थन में तख्तियों के साथ नजर आए। कुछ लोगों के हाथ में कुछ पोस्टर थे जिन पर वानखेड़े की प्रशंसा में संदेश लिखे गए थे। हालांकि, यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि क्या वानखेड़े की मुलाकात एनसीबी महानिदेशक एस एन प्रधान से भी हुई या नहीं।