Lalkila Blast: घटनास्थल से एकत्र नमूनों में अमोनियम नाइट्रेट भी शामिल
Lalkila Blast: लाल किले के पास विस्फोट स्थल से फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम द्वारा एकत्र किए गए 40 से अधिक नमूनों में बम एवं दो कारतूस तथा दो अलग-अलग प्रकार के विस्फोटकों के नमूने शामिल हैं। अधिकारियों ने बुधवार...
Lalkila Blast: लाल किले के पास विस्फोट स्थल से फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम द्वारा एकत्र किए गए 40 से अधिक नमूनों में बम एवं दो कारतूस तथा दो अलग-अलग प्रकार के विस्फोटकों के नमूने शामिल हैं। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि विस्फोटकों में से एक नमूना अमोनियम नाइट्रेट प्रतीत होता है। सोमवार को फरीदाबाद में एक जांच के दौरान 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया था, जब अल फलाह विश्वविद्यालय से जुड़े डॉ. मुजम्मिल गनई और डॉ. शाहीन सईद को गिरफ्तार किया गया।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दूसरा विस्फोटक नमूना अमोनियम नाइट्रेट से भी ज्यादा शक्तिशाली माना जा रहा है। इसकी सटीक संरचना की पुष्टि विस्तृत फ़ोरेंसिक जांच के बाद होगी।'' अधिकारियों के अनुसार, एफएसएल टीम को घटनास्थल का निरीक्षण करते समय कारतूस मिले। अब तक 40 से ज़्यादा नमूने एकत्र किए जा चुके हैं।
सोमवार को लाल किला यातायात सिग्नल के पास एक धीमी गति से चलती गाड़ी में हुए एक उच्च-तीव्रता वाले विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटकों की प्रकृति और विस्फोट में उनका इस्तेमाल कैसे किया गया, यह जानने के लिए जांच जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि एफएसएल ने नमूनों की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है। टीम को जांच में तेजी लाने और बिना किसी देरी के रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। विस्फोट के बाद से ही लैब चौबीसों घंटे काम कर रही है।
संरा प्रमुख गुतारेस ने दिल्ली में हुए कार विस्फोट में लोगों की मौत पर दुख जताया
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने नयी दिल्ली में लाल किले के पास कार विस्फोट में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया और इस घटना की पूरी तरह से जांच की आवश्यकता पर जोर दिया। महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने मंगलवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत में जो कुछ हुआ है, उसे लेकर हम वहां की सरकार और लोगों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और इसकी पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए।''
हक से इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट और नयी दिल्ली में हुए कार धमाके दोनों के बारे में पूछा गया था। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए हमले पर विस्तृत प्रतिक्रिया देते हुए हक ने कहा, ‘‘मैं यह कह सकता हूं कि महासचिव आत्मघाती हमले की खबर से बहुत दुखी हैं। वह पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।''
उन्होंने कहा, ‘‘महासचिव हिंसा और आतंकवाद की सभी घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। वह दोहराते हैं कि आतंकवाद के सभी दोषियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और इसके लिए पूरी जांच की जानी चाहिए।''
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को एक आत्मघाती हमलावर ने इस्लामाबाद में एक अदालत के बाहर पुलिस वाहन के पास खुद को विस्फोट से उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए और 36 अन्य घायल हो गए। हमले के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आरोप लगाया कि इस हमले में ‘‘भारत के समर्थन से सक्रिय'' कुछ समूह शामिल हैं।
भारत ने शरीफ के इन आरोपों को निराधार बताते हुए सख्ती से खारिज कर दिया और कहा कि यह उस देश के “भ्रमित नेतृत्व” की ओर से झूठी कहानियां गढ़ने की एक तयशुदा रणनीति है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय वास्तविकता से भली-भांति परिचित है और पाकिस्तान की ‘‘हताश'' चालों से गुमराह नहीं होगा

