मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Lal Kila Blast Case: रातभर हुई NCR क्षेत्र में छापेमारी, नूंह के चंदेली में एक घर से 10 लाख का कैश बरामद

Lal Kila Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट को लेकर केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्क है। एनसीआर में लगातार छापेमारी की जा रही है। नूंह जिले को भी संदिग्ध माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक देर रात को...
Advertisement

Lal Kila Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट को लेकर केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्क है। एनसीआर में लगातार छापेमारी की जा रही है। नूंह जिले को भी संदिग्ध माना जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक देर रात को जिले के नंगली शाहपुर सड़क पर चंदेनी गांव में गुरुग्राम पुलिस की कई टीमों ने छापेमारी की, जिसमें सोहना सीआईए, गुरुग्राम सेक्टर 40 और डीएसपी और कई थाना प्रभारी पहुंचे। इस दौरान एक व्यक्ति के दो मकानों में छापेमारी की गई।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Red Fort Explosion : डॉ. मुजम्मिल गनई ने की थी लाल किले की रेकी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

एक मकान से करीब 10 लाख रुपये से अधिक का कैश मिला है, जिसे सील कर जब्त जप्त कर लिया गया। हालांकि इस छापेमारी की पूरी तरह से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एक सूत्र से बता रहे हैं कि यह बड़ा साइबर फ्रॉड का मामला है ,जबकि कुछ लोग इसे दिल्ली ब्लास्ट से इसकी कड़िया जोड़ रहे हैं। कुल मिलाकर दिल्ली ब्लास्ट के बाद नूंह जिला जांच एजेंसियों के रडार पर है।

यह भी पढ़ेंः White-collar Terrorist Module: तीन डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद जांच के घेरे में आया फरीदाबाद का अल-फलाह विश्वविद्यालय

यह भी पढ़ेंः JK पुलिस ने हरियाणा के मौलवी को ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल मामले में हिरासत में लिया

यह भी पढ़ेंः Lalkila Blast: घटनास्थल से एकत्र नमूनों में अमोनियम नाइट्रेट भी शामिल

Advertisement
Tags :
Hindi NewsLal Kila Blast CaseLalkila BlastRed Fort BlastRed Fort blast investigationRed Fort investigation updateलाल किला धमाका जांचलालकिला जांच अपडेटलालकिला धमाकाहिंदी समाचार
Show comments