नयी दिल्ली, 21 नवंबर (एजेंसी)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,488 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,45,10,413 पर पहुंच गयी जबकि इस अवधि के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,22,714 रह गयी है, जो पिछले 532 दिन में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार, 313 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,65,662 हो गयी है।