दिल्ली में 5 मेट्रो स्टेशनों पर लिखे गए खालिस्तानी नारे
नयी दिल्ली, 27 अगस्त (एजेंसी)
जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली मेट्रो के पांच स्टेशनों पर खालिस्तान से जुड़े नारे लिखे मिले। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों ने कम से कम पांच दिल्ली मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’ और ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ जैसे नारे लिख दिए।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह कानून-व्यवस्था से जुड़ा मामला है। हम इसमें दिल्ली पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।' यह घटनाक्रम दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले हुआ है। पुलिस सूत्रों ने इन मेट्रो स्टेशनों की पहचान...शिवाजी पार्क, मादीपुर, पश्चिम विहार, उद्योग नगर और महाराजा सूरजमल स्टेडियम के रूप में की है। नांगलोई में एक सरकारी स्कूल की दीवार पर भी ऐसा नारा लिखा मिला। दोषियों की पहचान करने के लिए पांचों मेट्रो स्टेशनों के आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
