जम्मू, 21 सितंबर (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर में पुलिस दल पर कथित हमले के सिलसिले में मंगलवार को रियासी जिले में सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों के दल पर हमला किया गया था। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुलिस दल पर हमला करने वाले सभी आरोपी दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के सहयोगी हैं। एक आरोपी 2013 में एक महिला का अपहरण कर उससे दुष्कर्म करने के मामले में अभियुक्त भी है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस दल पर हमले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक रियाज शाह और चैन सिंह सहित सभी नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।