मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Karur Stampede : अभिनेता विजय ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, दुखद घटना के लिए मांगी माफी  

भगदड़ की घटना के करीब एक महीने बाद विजय ने पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की
Advertisement
Karur Stampede : अभिनेता एवं नेता विजय ने करूर भगदड़ के पीड़ितों के परिवारों से सोमवार को यहां महाबलीपुरम में मुलाकात की और इस दुखद घटना के लिए उनसे क्षमा मांगी। इस घटना में 41 लोग मारे गए थे और 60 से अधिक व्यक्ति घायल हुए थे।
भगदड़ की घटना के करीब एक महीने बाद विजय ने पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की है। तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के एक सूत्र ने बताया कि कुल 37 परिवारों को करूर से एक रिसॉर्ट पर लाया गया था, जहां पार्टी ने लगभग 50 कमरे बुक किए थे। नेता ने उनसे व्यक्तिगत रूप से बंद कमरे में मुलाकात की। उनके लिए दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।
विजय ने परिवारों को शिक्षा, स्वरोजगार और आवास के साथ साथ आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। परिवारों से मुलाकात के दौरान विजय ने उन्हें महाबलीपुरम लाने के लिए उनसे माफी मांगी और कहा कि वह करूर नहीं जा सके क्योंकि उन्हें अधिकारियों से अनुमति नहीं मिल पाई। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह जल्द करूर में उनसे जरूर मिलेंगे।इस दौरान टीवीके प्रमुख भावुक भी हुए।
उन्होंने इस दुखद घटना के लिए पीड़ितों के परिवारों से क्षमा मांगी। 3 घंटे से अधिक समय तक चली इस निजी मुलाकात में उन्होंने कहा कि वह उनके प्रियजनों के जाने से हुई क्षति की भरपाई कभी नहीं कर सकते, लेकिन वह प्रभावित परिवारों की देखभाल अपने परिवार की तरह करेंगे। इससे पहले पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को पांच बसों में लाया गया था।
बाद में उन्हें यहां से लगभग 400 किलोमीटर दूर करूर वापस ले जाया जाएगा। विजय की टीवीके ने रिसॉर्ट में इस मुलाकात की व्यवस्था की थी ताकि वह शोक संतप्त परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मिल सकें और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर सकें। करूर में 27 सितंबर को विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए थे।
टीवीके नेतृत्व ने इससे पहले दिन में अपने कार्यकर्ताओं को उस रिसॉर्ट में नहीं जाने का निर्देश दिया था जहां विजय ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की थी। पार्टी ने कहा कि विजय अपने राजनीतिक संपर्क कार्यक्रम को फिर से शुरू कर सकते हैं जो भगदड़ के कारण स्थगित कर दिया गया था।
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsKarur rallyKarur stampedeKarur Stampede CaseKarur stampede Newslatest newsMK StalinTamil Nadu rallyVijayदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments