मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

JK पुलिस ने हरियाणा के मौलवी को ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल मामले में हिरासत में लिया

White Collar Terror Module: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के मेवात क्षेत्र के एक मौलवी को उस ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल के मामले में हिरासत में लिया है, जो फरीदाबाद स्थित एक विश्वविद्यालय परिसर से संचालित हो रहा था। अधिकारियों के...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

White Collar Terror Module: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के मेवात क्षेत्र के एक मौलवी को उस ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल के मामले में हिरासत में लिया है, जो फरीदाबाद स्थित एक विश्वविद्यालय परिसर से संचालित हो रहा था। अधिकारियों के अनुसार मौलवी इश्तियाक को श्रीनगर लाया गया है और उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

इश्तियाक फरीदाबाद के अल-फलाह विश्वविद्यालय परिसर में स्थित एक किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने इसी मकान से 2,500 किलोग्राम से अधिक अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम क्लोरेट और गंधक (सल्फर) बरामद किए थे। माना जा रहा है कि इन्हीं रसायनों का उपयोग विस्फोटक बनाने के लिए किया जाना था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Lalkila Blast: घटनास्थल से एकत्र नमूनों में अमोनियम नाइट्रेट भी शामिल

सूत्रों ने बताया कि इश्तियाक को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किए जाने की संभावना है। यह इस मामले में नौवां गिरफ्तार व्यक्ति होगा। जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीमों ने 10 नवम्बर को कई स्थानों पर छापेमारी कर इस ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था, जिसका संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार गजवत-उल-हिंद से बताया जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, विस्फोटक सामग्री डॉ. मुझम्मिल गणाई उर्फ मुसैब और डॉ. उमर नबी ने इश्तियाक के किराए के मकान में छिपाई थी। उमर नबी वही व्यक्ति है, जो सोमवार शाम लाल किले के बाहर विस्फोटक से लदी कार चला रहा था। इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि जांच आगे बढ़ने के साथ इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है।

Advertisement
Tags :
cleric arrestedFaridabad cleric arrestedHindi NewsJK policeWhite collar terror moduleजेके पुलिसफरीदबाद मौलवी गिरफ्तारमौलवी गिरफ्तारव्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूलहिंदी समाचार
Show comments