नयी दिल्ली, 19 मार्च (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ आर्थिक एवं ऊर्जा क्षेत्र सहित द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर बातचीत की। दोनों देशों के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए। जापान ने 2014 में की गई निवेश प्रोत्साहन साझेदारी के तहत, भारत में 3,20,000 करोड़ रुपये के निवेश लक्ष्य की घोषणा की। जापान ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए सतत विकास पहल का ऐलान किया। स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी की घोषणा भी की।
बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत-जापान भागीदारी को ज्यादा गहन करना सिर्फ दोनों देशों के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि इससे हिंद प्रशांत क्षेत्र और पूरे विश्व के स्तर पर भी शांति, समृद्धि और स्थिरता को प्रोत्साहन मिलेगा।’ जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने कहा, ‘हमने यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की। रूसी हमले ने अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों को हिला दिया है।’ किशिदा ने कहा कि बल प्रयोग के जरिये एकतरफा ढंग से यथास्थिति बदलने की अनुमति नहीं दी जायेगी। भारत और जापान को ‘खुले एवं मुक्त’ हिंद प्रशांत के लिये साथ मिलकर काम करना चाहिए।