जम्मू (एजेंसी) :
भारी बारिश के कारण हुए भू-स्खलन और मिट्टी धंसने से 270 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को रामबन जिले में कई स्थानों पर बाधित हो गया। कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से सभी मौसम में जोड़ने वाली इस एकमात्र सड़क पर कई स्थानों पर 300 से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यातायात को फिर से बहाल करने के प्रयास जारी हैं। केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को जोड़ने वाला श्रीनगर-कारगिल-लेह मार्ग यातायात के लिये खुला है।