Jammu and Kashmir: नगरोटा उपचुनाव में भाजपा की देवयानी राणा जीती, बडगाम में पीडीपी आगे
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। नगरोटा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार देवयानी राणा ने जीत हासिल कर ली है, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर बढ़त...
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। नगरोटा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार देवयानी राणा ने जीत हासिल कर ली है, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर बढ़त बनाए हुए हैं।
नगरोटा में देवयानी का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस की उम्मीदवार और जिला विकास परिषद की मौजूदा सदस्य शमीम बेगम और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के उम्मीदवार हर्ष देव सिंह से था। सिंह राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री और रामनगर से तीन बार के विधायक हैं। इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे। मतगणना के मद्देनजर जम्मू मे सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। मतगणना गांधी नगर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेमिनार हॉल में हुई।
#WATCH | Newly-elected BJP MLA from Nagrota, Devyani Rana says, "I am fortunate that the manner in which Nagrota blessed Rana sahib (her father, late MLA Devender Singh Rana), they did their duty of being a family today too and blessed me. I will be thankful to them...When BJP… https://t.co/9rT15GOlVC pic.twitter.com/sQmqebcDrS
— ANI (@ANI) November 14, 2025
बडगाम विधानसभा उपचुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर शुक्रवार को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उम्मीदवार आगा सैयद महमूद से 2,000 से अधिक मतों के अंतर से आगे हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, छह दौर की मतगणना के अंत तक पीडीपी के मुंतजिर को 8,690 और महमूद को 6,656 वोट मिले। कुल 17 दौर की मतगणना होगी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आगा सैयद मोहसिन 1,132 मतों के साथ छठे स्थान पर रहे। कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं। उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे बडगाम के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुई। मंगलवार को हुए उपचुनाव में मतदान प्रतिशत 50.02 फीसदी रहा था। बडगाम विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1.26 लाख पंजीकृत मतदाता थे। पिछले साल विधानसभा चुनाव में बडगाम और गांदेरबल दोनों सीट से जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा बडगाम सीट खाली किए जाने के बाद इस विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया। अब्दुल्ला ने अपने पारिवारिक गढ़ गांदेरबल को चुना।

