पद और मद नहीं, कद होता है स्थायी : वसुंधरा राजे
जयपुर, 3 अगस्त (एजेंसी) भाजपा उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने राजनीति को उतार-चढ़ाव का दूसरा नाम बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री शनिवार को जयपुर में भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को...
जयपुर में शनिवार को भाजपा राजस्थान के नवनियुक्त अध्यक्ष मदन राठौर के साथ पार्टी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे। -प्रेट्र
Advertisement
जयपुर, 3 अगस्त (एजेंसी)
भाजपा उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने राजनीति को उतार-चढ़ाव का दूसरा नाम बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री शनिवार को जयपुर में भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा, ‘राजनीति में व्यक्ति के सामने तीन चीजें आती है... पद, मद और कद। पद और मद स्थायी नहीं होते, लेकिन कद स्थायी होता है।’ वसुंधरा ने कहा, ‘राजनीति में यदि किसी को पद का मद आ जाए, तो फिर उसका कद कम हो जाता है। आज कल लोगों को पद का मद आ ही जाता है, लेकिन मदन जी को कभी पद का मद नहीं आएगा।’ उन्होंने कहा कि उनकी नजर में सबसे बड़ा पद है-जनता की चाहत, जनता का प्यार और जनता का विश्वास तथा ये ऐसा पद है, जिसे कोई किसी से नहीं छीन सकता।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

