ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गाजा में इस्राइली हमले, 22 बच्चों समेत 70 की मौत

दीर अल-बला, 14 मई (एजेंसी) गाजा में बुधवार तड़के हुए इस्राइली हवाई हमलों में 22 बच्चों की मौत हो गई। स्थानीय अस्पतालों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमलों में कुल 70...
Advertisement

दीर अल-बला, 14 मई (एजेंसी)

गाजा में बुधवार तड़के हुए इस्राइली हवाई हमलों में 22 बच्चों की मौत हो गई। स्थानीय अस्पतालों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमलों में कुल 70 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 10 लोगों की मौत दक्षिणी शहर खान यूनिस में हुई। जबालिया में इंडोनेशियन अस्पताल ने बताया कि हमलों में 48 लोगों की मौत हुई है। ये हमले अमेरिका की मध्यस्थता से हुए समझौते के तहत हमास द्वारा एक इस्राइली-अमेरिकी बंधक को रिहा किए जाने के एक दिन बाद और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सऊदी अरब यात्रा के बीच हुए हैं। यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब ऐसी उम्मीद है कि ट्रंप की पश्चिम एशिया यात्रा के दौरान युद्ध विराम समझौता हो सकता है या गाजा को मानवीय सहायता प्रदान की जा सकती है।

Advertisement

फ्रांस ने गाजा में मानवीय सहायता कर्मियों पर इस्राइल की नाकेबंदी की निंदा की। गौर हो कि पिछले 10 हफ्तों से इस्राइल ने सभी तरह के खाद्य, आश्रय, दवा और किसी भी अन्य सामान के फलस्तीनी क्षेत्र में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है तथा वह हवाई हमलों और जमीनी अभियानों को लगातार तेज करता रहा है।

Advertisement