Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

क्या नवजोत सिंह सिद्धू सक्रिय राजनीति में लौट रहे, पत्नी बोलीं- CM फेस बनाएंगे तो...

Navjot Singh Sidhu: पंजाब कांग्रेस में लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की राजनीति में वापसी की संभावनाओं पर उनकी पत्नी व कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है। नवजोत...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नवजोत कौर सिद्धू की फाइल फोटो।
Advertisement

Navjot Singh Sidhu: पंजाब कांग्रेस में लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की राजनीति में वापसी की संभावनाओं पर उनकी पत्नी व कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है। नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि अगर कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का सीएम फेस चेहरा घोषित करती है, तभी वह सक्रिय राजनीति में वापसी करेंगे।

नवजोत कौर सिद्धू शनिवार को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सिद्धू हमेशा से “पंजाब और पंजाबियत” की बात करते आए हैं, लेकिन “हमारे पास 500 करोड़ रुपये नहीं हैं जो किसी कुर्सी के लिए दिए जाएं। जो 500 करोड़ की सूटकेस दे देता है वही मुख्यमंत्री बन जाता है।”

Advertisement

Advertisement

नतीजे देंगे, सूटकेस नहीं

नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि उनके परिवार के पास पैसे नहीं, लेकिन पंजाब को ‘गोल्डन स्टेट’ बनाने की क्षमता जरूर है। नवजोत कौर ने कहा, "हम पैसे नहीं दे सकते, लेकिन काम कर नतीजे जरूर देंगे।"

कांग्रेस में घमासान का आरोप

उन्होंने पंजाब कांग्रेस में भीतरी कलह का भी जिक्र किया और कहा कि पहले से ही पांच नेता खुद को CM फेस मानते हैं। उन्होंने कहा, "वे लोग सिद्धू को आगे आने ही नहीं देंगे। इतनी अंदरूनी लड़ाई है कि कांग्रेस खुद को नुकसान पहुंचा रही है।" उनके अनुसार सिद्धू कांग्रेस और प्रियंका गांधी वाड्रा से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं, लेकिन पार्टी नेतृत्व को समझना होगा कि पंजाब में मतभेद पार्टी को कमजोर कर रहे हैं।

BJP पर सवाल पर जवाब टाला

जब पूछा गया कि अगर BJP उन्हें ऐसी जिम्मेदारी दे तो क्या सिद्धू भाजपा में लौटेंगे? इस पर नवजोत कौर सिद्धू ने कहा, "मैं इस पर कुछ नहीं कह सकती।"

सिद्धू राजनीति से दूरी पर

गौरतलब है कि सिद्धू कई महीनों से कांग्रेस की गतिविधियों से दूर हैं। उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में भी प्रचार नहीं किया। इस दौरान उन्होंने IPL 2024 में कमेंट्री से वापसी की और अपना YouTube चैनल ‘Navjot Sidhu Official’ भी लॉन्च किया। अप्रैल में राजनीति में वापसी के सवाल पर सिद्धू ने कहा था,  “वक्त बताएगा। मैंने राजनीति सेवा के लिए की थी, व्यवसाय के लिए नहीं।”

2027 के चुनाव से पहले बयान अहम

पंजाब में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में नवजोत कौर सिद्धू का यह बयान कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति और भविष्य की रणनीति के संकेत देता है।

Advertisement
×