लखनऊ, 4 अक्तूबर (एजेंसी)
कांग्रेस ने हाथरस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के किसी सेवारत न्यायाधीश की निगरानी में कराने की मांग की है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार को कहा कि सीबीआई जांच की सिफारिश करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश को गुमराह करने के साथ-साथ लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कई मामले गिनाते हुए कहा कि उनकी जांच अभी तक लंबित हैं, ऐसे में क्या गारंटी है कि सीबीआई हाथरस मामले की जांच अपने हाथ में लेगी। इस बीच, कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।
मायावती और प्रियंका ने कहा- डीएम बर्खास्त हो
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को ट्वीट किया, ‘हाथरस के पीड़ित परिवार के अनुसार सबसे बुरा बर्ताव डीएम का था। उन्हें कौन बचा रहा है? उन्हें अविलंब बर्खास्त कर पूरे मामले में उनकी भूमिका की जांच हो।’ प्रियंका ने यह भी कहा कि परिवार न्यायिक जांच मांग रहा है, तब क्यों सीबीआई जांच का हल्ला करके एसआईटी की जांच जारी है। उधर, बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया, ‘हाथरस गैंगरेप कांड के पीड़ित परिवार ने जिले के डीएम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, फिर भी सरकार की रहस्यमय चुप्पी दुखद व अति-चिंताजनक है।’