कानपुर, 29 सितंबर (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को उस वीडियो क्लिप की जांच शुरू की जिसमें कथित तौर पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को अपने पूर्व सरकारी आवास पर मौलवियों के साथ बैठक में धर्मांतरण की वकालत करते हुए दिखाया गया है। सीबीसीआईडी के महानिदेशक जीएल मीणा के नेतृत्व में एसआईटी दल लखनऊ से कानपुर पहुंचा और उन्होंने यहां एसआईटी सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने इसकी आलोचना की है। मंगलवार को सामने आई वीडियो क्लिप में कानपुर के आयुक्त रहे मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन पूर्व में अपनी तैनाती के दौरान यहां आयुक्त के कार्यालय सह आवास पर मुस्लिम विद्वानों के साथ धर्मांतरण पर चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं।