असम में ग्रुप-3 परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद
गुवाहाटी (एजेंसी) असम सरकार में ‘ग्रुप-3’ के रिक्त पदों को भरने के लिए कड़ी सुरक्षा और पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के बीच रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। असम सीधी भर्ती परीक्षा (एडीआरई) 2,305...
Advertisement
गुवाहाटी (एजेंसी)
असम सरकार में ‘ग्रुप-3’ के रिक्त पदों को भरने के लिए कड़ी सुरक्षा और पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के बीच रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। असम सीधी भर्ती परीक्षा (एडीआरई) 2,305 केंद्रों पर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक आयोजित की गई। इस दौरान मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रखी गईं। परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती भी देखी गई। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, इंटरनेट सेवाएं इसलिए निलंबित की गईं कि इससे पूर्व कुछ अभ्यर्थियों ने विभिन्न मोबाइल एप और अन्य इंटरनेट/वाई-फाई कनेक्टिविटी का उपयोग कर परीक्षा में कदाचार किया था।
Advertisement
Advertisement
